CM Nitish Samriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार (28 जनवरी) को अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को कुल 138 करोड़ की विकास योजनाओं का सौगात देने का काम किया। मुख्यमंत्री ने 105 करोड़ की 50 योजनाओं का शिलान्यास और 33 करोड़ की 40 योजनाओं का उद्घाटन किया।
विकास कार्यों का लिया जायजा
सीएम नीतीश ने ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत खुद दिल्ली मोड़ स्थित हाई-टेक बस स्टैंड से लेकर निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल तक हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने जिले के नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित एक जनसंवाद को भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश के अलावा मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और जदयू नेता संजय झा समेत कई अन्य नेता व अधिकारी मौजूद थे।
सीएम नीतीश ने अपने कामों को गिनाया
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने एक तरफ जहां अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व की सरकारों (राजद) पर जमकर निशाना भी साधा। सीएम नीतीश ने कहा कि, आपको याद होगा कि दरभंगा जिले का पहले क्या हाल था। वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया। हम लोगों ने दरभंगा जिले में विकास के सभी काम कराया है।
सीएम ने बताया कि, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गई है। महिला आईटीआई एवं सभी अनुमंडलों में आईटीआई की स्थापना की गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भी एक्सटेंशन किया जा रहा है। जीएनएम एवं पारा मेडिकल संस्थानों की स्थापना की गई। कई पुलों एवं पथों का निर्माण कराया गया है। सड़क का निर्माण कराया गया है।
अब ढाई घंटे में पहुंचेंगे पटना से दरभंगा- सम्राट चौधरी
इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि, पहले पटना से दरभंगा आने में सात घंटे लगते थे। अब दो से ढाई घंटे में पहुंच जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Budget Session 2026: चिराग पासवान ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बताया भारत सरकार के सफलता की तस्वीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


