कौन थीं कैप्टन शांभवी पाठक? जिनके हाथों में थी अजित पवार के विमान की कमान

बारामती में हुए विमान हादसे के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है कैप्टन शांभवी पाठक

हादसे का शिकार हुआ यह चार्टर्ड बिजनेस जेट उस वक्त लैंडिंग की प्रक्रिया में था और विमान की कमान कैप्टन शांभवी पाठक संभाल रही थीं

एविएशन सेक्टर में एक होनहार और प्रशिक्षित पायलट के रूप में पहचानी जाने वाली शांभवी का करियर, ट्रेनिंग और प्रोफेशनल प्रोफाइल अपने आप में बेहद मजबूत मानी जाती थी

कैप्टन शांभवी पाठक की शुरुआती शिक्षा भारत में ही हुई थी। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की पढ़ाई पूरी की

पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव प्रोफेशनल पायलट बनने की ओर था, जिसके बाद उन्होंने विदेश में उन्नत ट्रेनिंग लेने का फैसला किया

कमर्शियल पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए शांभवी पाठक ने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी में दाखिला लिया

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र में कितनी होती है डिप्टी सीएम की पेंशन, जानें