अमित पवार, बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में जंगली सूअरों का एक झुंड कुएं में गिर गया। जिससे तीन सूअरों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से तीन सूअर को जिंदा बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इन दिनों जिले में जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है।

बैतूल में इन दिनों खेतों में जंगली सूअरों ने आतंक मचा रखा है। खेतों में लगी फसलों को सूअर चौपट कर रहे है, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। दरअसल, मंगलवार की रात मे परसोड़ी इलाके में एक जंगली सूअर का झुंड कुएं में गिर गया, जिससे तीन सूअर की मौत हो गई। परसोड़ी के एक किसान के खेत स्थित कुएं मे बुधवार को जंगली सूअर तैरते मिले। बताया जा रहा है कि जंगली सूअर का झुंड खेत से होकर दौड़ा होगा।

ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर रेप का आरोप: युवती से कई बार बनाया शारीरिक संबंध, गोवा ले जाकर भी की दरिंदगी, पुलिस ने दबोचा

इसी दौरान 6 सूअर कुएं मे गिर गए होंगे। दोपहर में जब किसान खेत पंहुचे तो उन्होंने कुएं में सूअर देखे, तब उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते हीवन विभाग की टीम परसोड़ी पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सूअरों को बाहर निकाला गया। तीन सूअरों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। वहीं तीन सूअरों को जिंदा कुएं के बाहर निकाला गया। फॉरेस्ट टीम ने इन तीनों सूअर को जंगल की ओर भगा दिया है। वहीं मृत सूअरों को आमला डिपो ले जाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m