वैशाली। जिले के महुआ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी को कफन के साथ जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद पूरे परिवार में भय का माहौल है।

पत्र में खुलेआम हत्या की धमकी

धमकी भरा यह पत्र कारोबारी रतन चौधरी के नाम लिखा गया है, जिनकी महुआ पुरानी बाजार में दुकान है। पत्र में लिखा गया है कि चाहे वह कितने भी समय तक छिपकर रहें, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पत्र के अंत में लिखा गया- रघुकुल रीत सदा चली आए, प्राण जाए पर वचन न जाए और कफन को मरने के बाद काम आने वाला गिफ्ट बताया गया।

छोटे भाई के घर फेंका गया पत्र

परिजनों के अनुसार, यह पत्र और कफन रतन चौधरी के छोटे भाई के घर फेंका गया। इससे परिवार पूरी तरह दहशत में आ गया।

डायल 112 और थाना पुलिस ने की टालमटोल

परिजनों ने सबसे पहले डायल 112 को सूचना दी, लेकिन टीम ने यह कहकर कार्रवाई से इनकार कर दिया कि पत्र भेजने वाला अज्ञात है। बाद में महुआ थाना पहुंचने पर भी पुलिस ने DSP से मिलने या आवेदन देने की सलाह दी।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

परिवार ने बताया कि 1 जनवरी को भी इसी तरह का धमकी भरा पत्र मिला था। उस समय पुलिस ने CCTV लगाने की सलाह दी थी। थाना अध्यक्ष राजेश रंजन के अनुसार, पहले पुराने विवाद को लेकर मामला दर्ज हुआ था और 15 दिनों तक चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।