सिद्धार्थनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास और सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 1,052 करोड़ लागत की 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

योगी ने कहा कि गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं का उत्थान ही प्रधानमंत्री मोदी की पहचान है. इसी को आधार बनाते हुए डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के लिए योजनाएं जन-जन को समर्पित की है. योगी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि विकास का आधार- गांव, गरीब, किसान और युवा होने चाहिए. हमने भेदभाव नहीं किया, सबको जोड़ा है.

इसे भी पढ़ें : UGC के विरोध में सवर्ण समाज का हल्लाबोल, डीएम कार्यालय का किया घेराव, कहा- शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के खिलाफ है ये बिल

योगी ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य और दायित्व है कि जनता-जनार्दन ने जो शक्ति हमें दी है, उस शक्ति का उपयोग उनके हित में बिना भेदभाव के करके दिखाएं. भेदभाव से मुक्त सतत विकास की दृष्टि से किए जाने वाले प्रयास ही रामराज्य की अवधारणा का साकार रूप है.