Bihar News: बिहार के जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल पूरा मामला शकूराबाद थाना क्षेत्र गुलाबगंज बाजार का है, जहां हाईकोर्ट द्वारा मिले निर्देश पर जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची हुई थी। इस दौरान अचानक कुछ आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथ्तर बरसाना शुरू कर दिया, जिससे वहां पर हालात तनावपूर्ण हो गए।
इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाना पड़ा। वहीं, उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी कराई जा रही है और दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


