आरा। पटना नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार केटीएम बाइक नीलगाय से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक आपस में फुफेरे और ममेरे भाई थे और घूमने के लिए घर से निकले थे।
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ के पास हुआ। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवक की रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के धन्डीहा गांव निवासी और वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य शिशुपाल राय के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल ममेरा भाई
इस हादसे में चंदन कुमार का ममेरा भाई सन्नी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। सन्नी यादव काजीचक गांव निवासी भुअन राय का 17 वर्षीय पुत्र है और इंटरमीडिएट का छात्र बताया जा रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सकड्डी जाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार चंदन कुमार अपने ममेरा भाई सन्नी यादव के घर गया था। वहां से दोनों बाइक से सकड्डी की ओर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान सड़क पार कर रही नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
परिवार में मातम का माहौल
घटना के बाद परिजन उन्हें पहले कोईलवर पीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। चंदन कुमार दो भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां उर्मिला देवी, बहन सावित्री, ज्योति और भाई कुंदन कुमार हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


