लखनऊ. मुलायम यादव के बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया था. प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कुछ दिन पहले तलाक देने की बात कही थी. हालांकि, अब इस मामले को लेकर अर्पणा यादव का पोस्ट सामने आय़ा है. अर्पणा यादव ने कहा, ‘सब ठीक है, हम चैंपियनों का परिवार हैं. ऑल इज गुड, चैंपियन समस्याओं पर विजय पा लेते हैं’.
इसे भी पढ़ें- नकली शादी की असली पटकथा! भागने की फिराक में थी लुटेरी दुल्हन, घर जाने से कर रही इनकार, शक हुआ तो ससुराल वालों ने किया ये काम
प्रतीक यादव ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं. उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए. वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है. अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि उससे शादी कर ली.’ इतना ही नहीं प्रतीक ने अपर्णा की फोटो पर ‘A Family Destroyer’ लिखकर पोस्ट किया है.
इसे भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा माघ मेला परिसर, कहा- बिना स्नान किए ही लौटना पड़ रहा है, इस तरह वापस जाना पीड़ादायक
बता दें कि अपर्णा यादव की शादी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव से हुई है. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे हैं. अपर्णा 2017 के चुनाव के समय से ही परिवार से अलग रास्ते पर दिख रही थीं. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा भाजपा में शामिल हो गईं थई. आज वे उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़ा चेहरा हैं और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


