अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. यूजीसी एक्ट को लेकर चंदौली जनपद में सवर्ण समाज का विरोध अब खुलकर सामने आ गया है. सवर्ण समाज के लोगों ने भारी संख्या में एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिल को वापस लेने की मांग उठाई.

इसे भी पढ़ें- All is Good…अपर्णा यादव से अलग नहीं होंगे प्रतीक यादव, जानिए भाजपा नेत्री ने पोस्ट कर ऐसा क्या कहा?

प्रदर्शन के दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह से इस बिल को वापस कराने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की. साथ ही जिलाध्यक्ष से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की भी मांग की गई. भाजपा कार्यालय के बाहर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा.

इसे भी पढ़ें- मैं ADM कंपाउंड में…सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए वकीलों को जानकारी देने की क्यों कही बात

सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर यूजीसी एक्ट को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आर-पार की होगी और इसके तहत महापंचायतों का दौर लगातार जारी रहेगा. साथ ही विशेष अभियान चलाकर गांव-गांव जाकर लोगों को एकजुट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा माघ मेला परिसर, कहा- बिना स्नान किए ही लौटना पड़ रहा है, इस तरह वापस जाना पीड़ादायक

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेते हुए कहा कि उनकी मांगों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा “सबका साथ, सबका विकास” की तर्ज पर इस कानून में भी सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखेगी. प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता जन्मेजय सिंह सहित सवर्ण समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, संघर्ष जारी रहेगा.