अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने एक महिला को बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलकित महिला पर थप्पड़ों की बरसात करता नजर आया।

यह भी पढ़ें: उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद दर्जनों छात्र अस्पताल में भर्ती, परिजनों का आरोप- बूंदी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

गोदाम में बुरी तरह पीटा

जानकारी के अनुसार, मामला देर रात का बताया जा रहा है जब आरोपी कथित तौर पर पीड़िता के परिसर में दाखिल हुआ। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोहे के सरियों के एक गोदाम नुमा स्थान पर किस तरह महिला के साथ अभद्रता की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि भाजपा नेता पुलकित टंडन ने न केवल उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उसके साथ मारपीट करते हुए उसे काफी देर तक प्रताड़ित किया। 

यह भी पढ़ें: TCS महिला कर्मचारी की पहले की रेकी, फिर घर में टीवी की आवाज तेज कर गला दबाकर हत्या, वजह जान चौंक जाएंगे

पीड़िता ने लंबे समय से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए

महिला का आरोप है कि आरोपी अपने राजनैतिक पद और रसूख की धौंस दिखाकर उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। घटना के बाद सहमी हुई पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर नागौद थाने का रुख किया और आरोपी नेता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, स्थानीय राजनीति में भी उबाल आ गया है। विपक्षी दलों और आम जनता के बीच अब यह सवाल उठने लगा है कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली बीजेपी के नेता अब सत्ता के नशे में चूर है और महिलाओं की सुरक्षा को भी ताक पर रखने लगे हैं?

यह भी पढ़ें: Ratlam Blast Case: विस्फोट में घायल बंदूक दुकान मालिक की मौत, अस्पताल में देर रात आया हार्ट अटैक

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल नागौद थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और महिला के बयानों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।  

इस घंटा को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाते हुए एमपी में जंगलराज बताया। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर कर लिखा, मध्य प्रदेश में BJP का जंगलराज चरम पर है। नागौद से सामने आए इस वीडियो को देखिए। जहां BJP का मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन एक महिला को दौड़ा-दौड़कर पीट रहा है। महिला सरिए के ढेर पर गिर गई, लेकिन ये दरिंदा महिला को बेरहमी से मारता रहा।

इस घटना के बाद पुलकित ने महिला और उसकी बेटी को धमकी दी कि मामले को रफा-दफा करो, क्योंकि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है पुलकित टंडन खुद को मुख्यमंत्री और बड़े-बड़े मंत्रियों का खास और आतंक का दूसरा नाम कहता है। एमपी में लगातार महिलाओं, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है लेकिन BJP सरकार चादर तानकर सोई हुई है। हमारी मांग है कि इस अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m