ग्लोबल फायरपावर (GFP) 2026 की लेटेस्ट Military Strength Ranking जारी हो चुकी है. यह रैंकिंग 145 देशों की युद्ध क्षमता को 60 से ज्यादा फैक्टर्स जैसे एक्टिव सैनिक, टैंक, एयरक्राफ्ट, नेवी, बजट, जियोग्राफी आदि के आधार पर तय करती है. पावर इंडेक्स (PwrIndx) स्कोर जितना कम, उतनी ज्यादा ताकत. परफेक्ट स्कोर 0.0000 है, जो नामुमकिन है. ग्लोबल फायरपावर की नई लिस्ट जारी हो चुकी है. इसके मुताबिक, अमेरिका सबसे ताकतवर देश है, जबकि भारत को चौथा स्थान मिला है. लेकिन टॉप 5 पावरफुल इस्लामिक देश कौन से हैं?

इस लिस्ट के मुताबिक, मुस्लिम-बहुल देशों में टॉप 5 सबसे मजबूत आर्मी वाले देश हैं…

Turkey की Global Rank 9th है यानी यह सबसे ज्यादा ताकतवर मुस्लिम देश है. तुर्किये का PwrIndx स्कोर 0.1975 है, जो इसे दुनिया की 9वीं सबसे ताकतवर मिलिट्री स्ट्रेंथ वाला देश बनाता है. यह NATO का मेंबर है और इसके पास मजबूत ड्रोन टेक्नोलॉजी है. तुर्किये की एयरपावर में कुल एयरक्राफ्ट 1,101 हैं. लैंड फोर्सेस में 2,284 टैंक और 98,193 आर्मर्ड व्हीकल्स हैं. जबकि नेवल फोर्सेस में कुल एसेट्स 192 हैं जिनमें 17 फ्रिगेट्स और 14 सबमरीन शामिल हैं.

दूसरे नंबर पर Indonesia है, जिसकी Global Rank 13th है और PwrIndx स्कोर 0.2582 है. इंडोनेशिया दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है. एयरपावर में कुल 460 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 41 फाइटर्स, 212 हेलीकॉप्टर्स और 15 अटैक हेलीकॉप्टर्स हैं. लैंड फोर्सेस में 331 टैंक और 28,064 आर्मर्ड व्हीकल्स हैं. नेवल फोर्सेस में कुल एसेट्स 338 हैं, जिनमें 10 फ्रिगेट्स और 4 सबमरीन हैं. साथ ही 11,422 की मर्चेंट मरीन फ्लीट है जो दुनिया में पहले स्थान पर है.

न्यूक्लियर पावर होने के बावजूद Pakistan तीसरे नंबर पर है और Global Rank 14th है. पाकिस्तान का PwrIndx स्कोर 0.2626 है. एयरपावर में कुल एयरक्राफ्ट 1,397 हैं, फाइटर्स 331, हेलीकॉप्टर्स 379 और अटैक हेलीकॉप्टर्स 55 हैं. पाकिस्तान के पास JF17 और F16 जैसे फाइटर जेट्स भी हैं. लैंड फोर्सेस में टैंक 2,677 हैं और 59,044 आर्मर्ड व्हीकल्स हैं. नेवल फोर्सेस में कुल एसेट्स 120, फ्रिगेट्स 9 और 8 सबमरीन हैं.

Iran कीGlobal Rank 16th है और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. इसका PwrIndx स्कोर 0.3199 है. ईरान के पास कुल 551 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें 188 फाइटर्स, 129 हेलीकॉप्टर्स और 13  अटैक हेलीकॉप्टर्स हैं. ईरान की ड्रोन टेक्नोलॉजी दुनिया के टॉप पर है जो असिमेट्रिक वॉरफेयर में फायदा देती है. लैंड फोर्सेस में 2,675 टैंक हैं 75,939 आर्मर्ड व्हीकल्स हैं. नेवल फोर्सेस में कुल एसेट्स 109 हैं, जिसमें 7 फ्रिगेट्स और 25 सबमरीन्स शामिल हैं.

Egypt की Global Rank 19th नंबर पर है इस लिस्ट में 5th number पर है. मिस्र का PwrIndx स्कोर 0.3651 है. यह अफ्रीकन यूनियन का एक्टिव मेंबर है साथ ही अरब दुनिया में सबसे बड़ी आर्मी है.मिस्र की एयरपावर में कुल एयरक्राफ्ट 1,088 हैं, जिनमें 242 फाइटर्स, 348 हेलीकॉप्टर्स और 100 अटैक हेलीकॉप्टर्स हैं. लैंड फोर्सेस में 3,620 टैंक और 54,694 आर्मर्ड व्हीकल्स हैं. नेवल फोर्सेस में कुल एसेट्स 149 हैं, जिनमें 13 फ्रिगेट्स और 8 सबमरीन शामिल हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m