अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जनपद के सैयदराजा कस्बे में 26 जनवरी की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और जुलूस निकाल रहे लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया था. मामला डीजे बजाने और प्रतिबंधित मार्ग से जुलूस निकालने को लेकर इतना बढ़ा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें- यदि 15 दिनों के अंदर… UGC एक्ट को लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर सवर्ण समाज का प्रदर्शन, दे डाली खुली चेतावनी
पुलिस के अनुसार, निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि में डीजे बजाया जा रहा था और कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रतिबंधित रास्ते से जुलूस निकालने का प्रयास किया गया. इसी दौरान क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार और सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोज सिंह डब्ल्यू के बीच तीखी बहस हो गई, जो झड़प में बदल गई.
इस मामले में पुलिस ने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही डीजे संचालक और मूर्ति विसर्जन से जुड़े व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा के दंभ ने अनादिकाल से चली आ रही परंपरा को तोड़ा… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के माघ मेला परिसर छोड़कर जाने पर अखिलेश ने कहा- ये अनिष्टकारी घटना
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के उल्लंघन, डीजे की तेज आवाज और रूट तोड़कर जुलूस निकालने जैसे गंभीर आरोपों के तहत की गई है. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


