पठानकोट। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, वहां भारतीय मूल के शख्स ने अपनी पत्नी, साली-साढ़ और साले की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय 3 बच्चे घर पर मौजूद थे, जिन्होंने अलमारी में छिपकर जान बचाई।
मृतकों का परिवार पठानकोट के नत्थू नगर का रहने वाला है। हमलावर की पहचान विजय कुमार (51) है, जो अमेरिका के सिटीजन है। मृतकों की पहचान विजय की पत्नी मीनू डोगरा (43), साला पठानकोट के नत्थू नगर निवासी गौरव कुमार (33), साढ़ हरीश चंद्र (38) और साली निधि चंद्र (37) है।
पुलिस ने आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। मीनू के दादा मुंशी राम पठानकोट के पार्षद रह चुके हैं। इधर, घटना के बाद पठानकोट निवासी मीनू के मायका भी स्तब्ध है, उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि जिस शख्स ने कभी ऊंची आवाज में बात भी नहीं की, इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। उनका कहना है कि गुस्से ने 5 घरों की खुशियां छीन ली हैं। हमलावर पर हत्या, बच्चों के साथ क्रूरता जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मीनू के 2 बच्चे हैं और एक बच्ची साली निधि की भी है।
विजय का अमेरिका में बिजनेस है और वहां पर उसका पब और गैस फिलिंग स्टेशन है। पिछले 3 दशक से ज्यादा समय से उसका परिवार अमेरिका में ही रहता है। वारदात 3 दिन पहले रात की है और आईवी कोर्ट के 1 हजार ब्लॉक से पहुंचने पर पुलिस को घर से 4 व्यस्कों के शव मिले, जिनमें से सभी के शरीर पर गोली लगने के निशान थे। तीनों बच्चों में से एक ने 911 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस अधिकारी कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचे। इधर, शुक्रवार को पठानकोट में परिवार को जार्जिया में रह रही गौरव की पत्नी मधु और रिश्तेदारों से घटना के बारे में जानकारी मिली है।

परिवार के मुताबिक 2002 में विजय की शादी मीनू से हुई थी और दूल्हा पक्ष ने पठानकोट में आकर विवाह किया। मृतक के पिता शाम लाल और भाई वरिंद्र चौधरी ने बताया कि 2 साल पहले गौरव ने खुद के लिए कमरा बनवाया था। इधर, परिवार में पिता शाम लाल बीमार हैं और मां प्रकाशो देवी घटना के बाद से परेशान है। बच्चों की खैर खबर भाभी मधु से ले रहे हैं, वहां पर अन्य रिश्तेदारों से भी बातचीत हो रही है, लेकिन मन पूरी तरह से चिंतित हैं। वरिंद्र ने बताया कि वह अमेरिका के लिए वीजा अप्लाई कर रहे हैं ताकि अंतिम संस्कार वहां जाकर किया जा सके।
- जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार: विशेष कैंप को मिल रहा जनता का समर्थन, CM धामी की पहल पर हुई है शुरुआत
- CG News: एयर बलून फटने से बड़ा हादसा, दो बच्चे और मां झुलसी
- मोतिहारी में बच्चों के विवाद से भड़की हिंसा, खड़हनिया गांव में पथराव और लाठीचार्ज
- लाल परेड मैदान में होगा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, आतिशबाजी के साथ होगा गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन, मुख्य अतिथि रहेंगे राज्यपाल
- ममता बनर्जी पर भड़के सीएम देवेन्द्र फडणवीस, बोले- अजित पवार के निधन पर ओछी राजनीति न करें, शरद पवार ने भी दे डाली नसीहत


