UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है. अगले दो से तीन दिन तक कोहरा छाने, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं मौसम एक बार फिर ठंडा होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज आज प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर जैसा प्रभाव दिख सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय तापमान सामान्य रहेगा. इस बीच मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की धूप के साथ ठंड भी बने रहने की संभावना है. हालांकि रात में तापमान और नीचे गिरने के भी आसार हैं. विभाग की मानें तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से 9 डिग्री के बीच रह सकता है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते तापमान और मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. इसी बीच राजधानी लखनऊ में भी मौसम में बदलाव और अस्थिरता देखी जा सकती है. यहां सुबह के समय कोहरा छाए रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है. जबकि न्‍यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं.