पटना। अब बिहार की सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखेंगे। पथ निर्माण विभाग के ठेकेदारों और इंजीनियरों को तीन महीने के भीतर सभी सड़कों को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कही।

बुधवार को बनभाग स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार ही नहीं, पूरे देश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सड़क गुणवत्ता को लेकर “गड्ढा दिखाओ, इनाम पाओ” जैसी पहल की है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं होता, असंभव को संभव बनाना ही वास्तविक विकास है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने वीबीजी राम जी योजना को मनरेगा से अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी बताया।

मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। सरकारी कार्यालयों में आमजन, चाहे वे गरीब हों या साधारण वेश में हों, सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य है। किसी भी अधिकारी द्वारा अनादर किए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, जिला प्रभारी आलोक भगत सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।