MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश और ओले के बाद घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा। आज गुरुवार को कहीं भी बारिश नहीं होगी। लेकिन प्रदेश में सर्द हवाओं से ठिठुरन बनी रहेगी। जिससे दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं कल से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। आइए जानते है एमपी में अगले तीन कैसा रहेगा मौसम..?

मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से एमपी में 2 दिन मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश के 60 प्रतिशत हिस्से में ओले, बारिश और आंधी चली। ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, चने और सरसों की फसलों पर असर पड़ा है। हालांकि आज गुरुवार को कहीं भी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। बारिश का दौर थमने के बाद गुरुवार सुबह आधे प्रदेश में कोहरे का असर देखने को मिला रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: भोपाल में बीटिंग द रिट्रीट समारोह, सीएम डॉ मोहन किसानों को देंगे बड़ी सौगात, 27% ओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, श्यामला हिल्स में जश्न ए जम्हूरियत, आज लोकरंग में पंजाबी लोक-सूफी शाम

कल से नया सिस्टम, अगले दिन दिन के मौसम का हाल

एमपी में कल शुक्रवार से एक नया एक्टिव होगा। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहा है। जिसका असर एक दो दिन बाद प्रदेश में भी दिखेगा। ऐसे में फरवरी की शुरुआत में भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। बात करें अगले तीन दिन की तो 30 जनवरी को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्का कोहरा छा सकता है। बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन दिन और रात में ठंड का असर बढ़ सकता है।

फरवरी की शुरुआत में यहां बारिश का अलर्ट

वहीं 31 जनवरी को ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया, विदिशा, शाजापुर, सागर, राजगढ़, मंदसौर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर मालवा, नीमच और 1 फरवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, सीहोर, सागर, सतना, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, रीवा, राजगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर, मुरैना, भिंड, गुना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, दतिया, हरदा, आगर मालवा, देवास, दमोह, रायसेन, कटनी और पन्ना में बारिश होने के आसार है।

बैतूल जिले में घना कोहरा, कई ट्रेनें लेट

बैतूल जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह से तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली है। कोहरे की वजह से गेहूं की फसल सब्जियों की पैदावार प्रभावित होगी। जिले में कई वर्षों बाद जनवरी के अंत मे घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें लेट चल रही है। न्यू दिल्ली चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 45 मिनट, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 50 मिनट देरी से चल रही है।

बैतूल में घना कोहरा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m