भोपाल। दिल्ली में आलाकमान के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन की बैठक हुई। जिसमें एमपी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने अनुशासनहीनता का मुद्दा उठाया। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन से अलग हटकर काम करने और बयान देने वालों से भी अब सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आज विपक्ष नहीं, आंतरिक कलह का संग्रहालय बन चुकी है।
दिल्ली में बुधवार को आलाकमान के साथ बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने अनुशासनहीनता का मुद्दा उठाया। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी लाइन से अलग हटकर काम करने और बयान देने वालों से भी अब सख्ती से निपटा जाएगा। हरीश चौधरी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस पार्टी संगठन और विधायक दल के तौर पर मजबूती से काम कर रही है। ऐसे में इसे और आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई है। आज एमपी में किसान, युवा, महिला, छात्र हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस उनके हितों की रक्षा कैसे करे, इस बारे में हम बैठक कर, आने वाले दिनों में काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एमपी कांग्रेस संगठन को लेकर बैठक: आलाकमान ने दिए कई अहम निर्देश, नेता प्रतिपक्ष बोले- कामकाज की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर निशाना साधा हैं। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- MP कांग्रेस: अव्यवस्था, अहंकार और असफल नेतृत्व की मिसाल! जब प्रदेश प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष को ही दिल्ली जाकर अपनी पार्टी की अनुशासनहीनता गिनानी पड़े-तो समझिए नेतृत्व फेल है। जब अपने ही नेता प्रदेश अध्यक्ष की क्षमता पर सवाल उठाएं-तो समझिए संगठन खोखला है और जहां न विश्वास है, न दिशा, न जवाबदेही-वहां राजनीति नहीं, सिर्फ़ अराजकता बचती है। MP कांग्रेस आज विपक्ष नहीं, आंतरिक कलह का संग्रहालय बन चुकी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


