दुर्ग। शहर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नालियों से होकर गुजर रही पाइप लाइन को हटाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए ऐसे क्षेत्र के पाईप लाईन को चिन्हांकित कर उसे हटाने ठोस प्रस्ताव बनाकर महापौर परिषद के जरिए शासन को भेजने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें: CG Morning News: CM साय आज लेंगे विभागीय बैठक, SIR और मनरेगा पर दिल्ली में कांग्रेस बनाएगी रणनीति, राजधानी में 3 दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत…

महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने व जनता को शुद्ध पानी देने लगातार प्रयास जारी है और आवश्यकतानुसार ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जल कार्य प्रभारी लीना दिनेश देवांगन की अध्यक्षता में विभागीय समिति के सदस्यों की बैठक आहुत की गई. जिसमें चर्चा के दौरान नालियों से होकर गुजर रही पाइप लाइन को हटाने का फैसला लिया गया.

इस संबंध में जलकार्य समिति प्रभारी लीना दिनेश देवांगन बताया कि इसके लिए पार्षदों व नागरिकों के सहयोग से विस्तृत जानकारी लेकर ही ठोस प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा. शहर के कई वार्डों में पाइपलाइन के नालियों से गजरने के कारण जलभराव, गंदगी, पाइपलाइन क्षति एवं दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पाइपलाइन को हटाने अथवा वैकल्पिक सुरक्षित व्यवस्था किए जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए गंजपारा पानी टंकी की सुरक्षा व्यवस्था, टैंकर चालकों की मांग, पन्ना डेयरी के पास मोटर पंप बदलने का कार्य, कुष्ठ आश्रम एवं शिवनगर क्षेत्र में बोरिंग से पाइपलाइन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को विभागीय समिति के समक्ष रखा गया. इसके अलावा किसी -भी कॉलोनी में पाइप लाइन जलापूर्ति दी जाए अथवा नहीं, इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, दीपक साहू, भास्कर कुंडले, गुलाब वर्मा, रेखा बंजारे, उप अभियंता विनोद मांझी, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को उम्रकैद

दुर्ग। पत्नी द्वारा आग लगाने के दौरान पुनः मिट्टी तेल डालकर हत्या कारित करने वाले आरोपी पति कोर्ट ने सजा दी है. जिला सत्र न्यायाधीश दुर्ग विनोद कुजूर की कोर्ट ने आरोपी घांसू उर्फ झांसूराम को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास, 1000 रुपए अर्थदंड तथा अर्थदंड न दे पाने पर 6 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक लक्ष्मी साहू ने पैरवी की थी.

लक्ष्मी साहू ने बताया कि मिनी माता पारा थाना नेवई निवासी घांसू उर्फ झांसू राम 15 जनवरी 2012 की रात को अपनी पत्नी ममता के साथ घर पर था. घरेलू बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. विवाद का कारण घांसू की पूर्व पत्नी सुमन भी थी, जिसका घांसू उर्फ झांसू राम हमेशा पक्ष लेता रहता था.

15 जनवरी 2012 की रात को भी दोनों के बीच विवाद होने लगा. गुस्से में आकर घांसू ने अपनी पत्नी सुमन के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट की. फिर आरोपी ने ममता पर मिट्टी का तेल डाल दिया. गुस्से में ममता ने भी माचिस जलाकर आग लगा ली. आरोपी ने आग बुझाने के बदले उस पर पुनः मिट्टी तेल डाल दिया जिससे वह जल गई. लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ममता ने 22 जनवरी को दम तोड़ दिया था.

छेड़छाड़ के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा

दुर्ग। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने धारा 354 के अंतर्गत तीन वर्ष सश्रम कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक लक्ष्मी साहू ने पैरवी की थी.

नंदिनी नगर थाना में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम पिटौरा में अपने पति व परिवार के साथ रहती है. नौ फरवरी 2018 की रात को वह अकेली थी अपने घर के सामने बोरिंग में बर्तन धो रही थी. उसी समय उसके गांव का आरोपी परदेशी यादव आया और बेईज्जत करने की नियत से उसका हाथ पकड़कर उसे खींचने लगा. वह चिल्लाई तो हाथ मुक्का से मारकर भाग गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने परदेशी यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश के. विनोद कुजूर के न्यायालय में प्रस्तुत किया था.

श्री शंकरा विद्यालय का वार्षिक उत्सव कल

भिलाईनगर। सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय में 30 जनवरी को शाम 5.30 बजे 37वां वाषिक उत्सव कनकधारा (बाल वाटिका) का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी (ट्रैफिक) दुर्ग ऋचा मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. विनिता धुर्वे उपस्थित रहेंगी.

कमजोर राजस्व वसूली पर दुर्ग निगम के 5 अधिकारियों को थमाया नोटिस

दुर्ग। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के 10 माह गुजर जाने के बाद राजस्व वसूली बेहद ही कमजोर है. जनवरी माह तक राजस्व वसूली तय लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 45 प्रतिशत हुआ है. कमजोर राजस्व वसूली के चलते राजस्व विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल ने राजस्व अधिकारी सहित चार अन्य अधिकारियों को 24 जनवरी को जारी नोटिस में कहा है कि निकाय के राजस्व वसूली का प्रतिशत वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से बहुत कम है. केवल 45 प्रतिशत ही राजस्व की वसूली हुई है. वित्तीय वर्ष समाप्ति में केवल 2 माह शेष है. उन्होंने कहा है कि इस नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि, कम राजस्व वसूली के संबंध में अपना प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें.

नगर निगम दुर्ग वर्तमान वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक है. इस वित्तीय वर्ष में कुल मांग 35 करोड़ 79 लाख 20 हजार है. राजस्व वसूली के लिए मात्र 2 माह शेष रह गए हैं . इस लक्ष्य के विरुद्ध शेष 55% राजस्व की वसूली एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

वहीं निगम आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि कम राजस्व वसूली के संबंध मे विभागीय सचिव एवं संचालक द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठकों में अनेक बार नाराजगी जाहिर की जा चुकी है. बावजूद इसके राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूली बढाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है. इस वजह से निकाय को वार्षिक राजस्व वूसली का लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आयुक्त कहा है कि निकाय के राजस्व वसूली को बढाने तत्काल ठोस कार्य योजना बनाकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कड़ाई से पालन कराकर राजस्व वसूली बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें.

निगम के इन अधिकारियों को नोटिस : कमजोर राजस्व वसूली पर नगर निगम दुर्ग के जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. उनमें आर. के. बोरकर राजस्व अधिकारी, थान सिंह यादव, सहायक राजस्व अधिकारी, निशांत यादव, राजस्व उपनिरीक्षक, संजय मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक तथा राम खिलावन शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक शामिल है.

पुलिस कर्मियों को मिलेंगे जल्द नए आवास

भिलाईनगर। दुर्ग में पुलिस कर्मचारियों को नए आवासों का आवंटन जल्द किया जाएगा. पुलिस लाइन दुर्ग में नवनिर्मित आवासों का बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर दुर्ग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दुर्ग के नई पुलिस लाइन में 36 अराजपत्रित अधिकारियों एवं 48 प्रधान आरक्षक / आरक्षकों के नवनिर्मित आवासों का निर्माण किया गया है. इनका सीएम साय ने वर्चुअल उद्घाटन किया. साथ ही ट्रांजिट हॉस्टल, नवनिर्मित थाना भवन, पद्मनाभपुर, नवनिर्मित थाना भवन पुलगांव व नवनिर्मित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय धमधा का भी उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस बल एवं उनके परिवारों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने पुलिस परिवारों की मांग पर सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन के निर्माण, हाईमास्ट लाईट स्थापना तथा पुलिस आवासों के मरम्मत कार्य कराए जाने का आश्वासन भी दिया.

कार्यक्रम में जिला दण्डाधिकारी दुर्ग अभिजीत सिंह ने कहा कि जब आम नागरिक रात्रि में विश्राम करते हैं तब पुलिस बल समाज की सुरक्षा में सतत रूप से ड्यूटी पर तैनात रहता है. नवनिर्मित आवासों से पुलिस कमिर्यों की कार्यक्षमता एवं जीवन स्तर में सकारात्मक वृद्धि होगी .

कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंदन राठौर, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एसडीओ नवीन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, वार्ड पार्षद लोकेश्वरी ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.

एनजेसीएस की जगह बनेगी कार्य समिति

भिलाईनगर। नया लेबर कोड 2020 लागू होने के बाद इस्पात निर्माता कम्पनी सेल में एनजेसीएस का आस्तित्व समाप्त हो जायेगा . बीएसपी कर्मियों के मुद्दों पर चर्चा के लिए एक नई कार्य समिति का गठन किया जायेगा. सरकार द्वारा जारी ड्राफ्ट औद्योगिक संबंध संहिता 2020 में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि नियोक्ता और कमरियों के बीच मुद्दों के समाधान के लिए एक कार्य समिति का गठन किया जायेगा .

समिति में सदस्यों की कुल संख्या 20 होगी जो नियोक्ता तथा यूनियन प्रतिनिधि को मिलाकर बनाई जायेगी . किसी भी हालत में नियोक्ता की संख्या, कर्मियों के प्रतिनिधि से अधिक नहीं होगी. कार्यसमिति प्रत्येक तीन वर्ष के लिए गठित की जायेगी अर्थात प्रत्येक कार्यसमिति का कायर्काल तीन वर्ष का होगा.

चयन की प्रक्रिया ऐसी होगी

कार्यसमिति में यूनियनों को उनकी सदस्य संख्या के अनुपात में भागीदारी मिलेगा. 51 प्रतिशत सदस्यों वाली यूनियन को नेगोशिएटिंग यूनियन का दर्जा मिलेगा. 40 प्रतिशत कर्मियों के समर्थन वाली यूनियन को कार्य समिति में दो सीट मिलेगी. 20 प्रतिशत कर्मियों के समर्थन वाली यूनियन को कार्यसमिति में एक सीट की दावेदारी होगी. अब नियोक्ता को हर हाल में सदस्यता सत्यापन कराना होगा . कार्य समिति में कुल सदस्य – 20 होंगे.

कार्य समिति का प्रारूप

अध्यक्ष – नियोक्ता, उपाध्यक्ष – कर्मियों के प्रतिनिधि, सचिव (1 वर्ष के लिए) – नियोक्ता या कमर्चारियों के प्रतिनिधियों के बीच से . संयुक्त सचिव (1 वर्ष के लिए) अगर सचिव नियोक्ता की तरफ से है तो संयुक्त सचिव कर्मचारी प्रतिनिधि होंगे . कार्यसमिति के सभी सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. बीच में रिक्ति होने पर चुनाव प्रक्रिया से नियुक्त सदस्य का कार्यकाल बचे समय जितना होगा. कार्य समिति की बैठक तीन माह में एक बार बुलाना अनिवार्य होगा.

बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, आरोपी फरार

भिलाईनगर . पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत इंद्रा नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला से सोने की चैन झपटने की घटना सामने आई है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि पीड़िता जे. सावित्री इंद्रा नगर परमेश्वरी भवन के पास भिलाई-3 में निवास करती हैं. वे वृद्ध हैं और अधिकांश समय घर पर ही रहती हैं. 23 जनवरी को दोपहर करीब 1.20 बजे वे अपने घर से सामान लेने दुकान गई थीं. सामान लेकर वापस घर लौटते समय जैसे ही वे इंद्रा नगर के पूर्व पार्षद के घर के पास पहुंचीं. तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर अज्ञात व्यक्ति आए. दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे सवार दो कपड़े से ढंक रखे थे. चलते-चलते मोटरसाइकिल कुछ धीमी की और पीछे बैठे व्यक्ति ने पीड़िता के गले से लगभग पौने तीन तोले की सोने की चेन कीमत करीब दो लाख रुपए की छीनकर भाग गए.

घटना के बाद पीड़िता घर पहुंची और अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, जो रेलवे में कार्यरत है और उस समय ड्यूटी पर बाहर गया हुआ था. बाद में पुरानी भिलाई थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने मामले में धारा 304 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.