साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘बॉर्डर 2’, सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में भी कोहराम मचा दिया है.

ये फिल्म वर्ल्डवाइड साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

इसी के साथ चलिए यहां जान लेते हैं ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के 6 दिनों में अब तक वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है?

‘बॉर्डर 2’ ने टिकट खिड़की पर दमदार शुरुआत की थी और रिलीज के  चार दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में 180 करोड़ का कलेक्शन कर दिया था.

जिसमें गणतंत्र दिवस पर 59 करोड़ की इसकी सिंगल डे की ज़बरदस्त कमाई भी शामिल है.

इसी के साथ इसका कुल घरेलू नेट कलेक्शन 213 करोड़ रुपये हो चुका है जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 255 करोड़ रुपये है.

राजकीय शोक में किन चीजों पर होता है प्रतिबंध..