CM Nitish Samriddhi Yatra: सीएम नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे, जहां वह जिले को 827 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उसके बाद समीक्षा बैठक और जनता से संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिलेवासियों में उत्साह का माहौल है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से जनसंवाद में शामिल होने की अपील की है।
समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए ₹470 करोड़ की 71 योजनाओं का शिलान्यास, ₹273 करोड़ की 74 योजनाओं का उद्घाटन तथा ₹84 करोड़ की लागत से 43 नई योजनाओं का कार्यारम्भ किया जाएगा। इस दौरान सीएम नीतीश आयोजित जनसभा को भी संबोधित करने का काम करेंगे।
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, निरीक्षण एवं जिला अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम नीतीश जीविका समेत अन्य विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री बूढ़ी गंडक नदी के राजघाट पर बन रहे पुल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें- राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं मीसा भारती और हेमा यादव, लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर चलेगा ट्रायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


