Rule Change 1st February 2026: देश में 1 फरवरी 2026 से कई नए नियम लागू होने वाले हैं. इन नियमों का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी और खर्च पर पड़ेगा. सरकार ने बजट घोषणा के साथ इन बदलावों को लागू करने का फैसला किया है. इनमें गैस, टैक्स, FASTag और बैंकिंग से जुड़े नियम शामिल हैं. आइए इन बदलावों को आसान भाषा में समझते हैं.
Also Read This: Crypto Market Crash: क्रिप्टो मार्केट में क्रैश जैसे हालात, जानिए फेडरल रिजर्व के किस फैसले से गिरा बाजार
पहला बदलाव
यह बदलाव LPG सिलेंडर की कीमतों से जुड़ा है. हर महीने की तरह 1 फरवरी को गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी. 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसका सीधा असर किचन के खर्च पर पड़ेगा.
Also Read This: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, जानिए किस सेक्टर में मुनाफा वसूली
दूसरा बड़ा बदलाव
यह बदलाव CNG, PNG और ATF यानी एविएशन फ्यूल की कीमतों से जुड़ा है. तेल कंपनियां 1 फरवरी को इन ईंधनों की नई दरें जारी करेंगी. इससे गाड़ियों के खर्च और हवाई यात्रा की लागत में बदलाव हो सकता है.
तीसरा बदलाव
यह बदलाव पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू से जुड़े उत्पादों पर टैक्स बढ़ने से जुड़ा है. सरकार ने इन उत्पादों पर नई एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाने का फैसला किया है. इससे इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Also Read This: Gold Price Today: सोना ₹1.67 लाख के पार, क्या अभी और बढ़ेंगे दाम? जानिए आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट
चौथा बदलाव
FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए यह राहत की खबर है. 1 फरवरी से नया FASTag लेने पर गाड़ी का KYC यानी नो योर कस्टमर प्रोसेस पूरा करना जरूरी नहीं होगा. इससे लोगों का समय बचेगा और प्रक्रिया आसान होगी.
पांचवां बदलाव
यह बदलाव बैंक छुट्टियों से जुड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार फरवरी महीने में कई बैंक छुट्टियां रहेंगी. इनमें साप्ताहिक और राष्ट्रीय छुट्टियां शामिल हैं. ऐसे में जरूरी बैंक काम पहले से निपटाने की जरूरत होगी.
Also Read This: Story of India’s Budget : देश की सबसे छोटी और सबसे लंबी बजट स्पीच की कहानी, जानिए किसने और कब दिया भाषण ?
बदलावों के लिए तैयार रहें
1 फरवरी से लागू होने वाले ये नियम घर के बजट, यात्रा खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों को प्रभावित करेंगे. पान मसाला और सिगरेट का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार और विशेषज्ञ लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे इन बदलावों के लिए पहले से तैयारी करें ताकि नए नियम लागू होने पर किसी तरह की परेशानी न हो.
Also Read This: Shadowfax IPO Listing : इन्वेस्टर्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स, नहीं मिला मुनाफा, जानिए लिस्टिंग डिटेल्स ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


