NEET Student Rape Case: नीट छात्रा मौत मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। जांच टीम ने शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मालिक मनीष रंजन के आवास पर छापेमारी की है। टीम ने हॉस्टल मालिक के जहानाबाद के मखदुमपुर गांव खरका और पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित आवास पर छापेमारी करने के साथ ही परिजनों से पूछताछ भी की है। मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने करीब 4 घंटे तक चली इस पूछताछ और छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

इस दौरान जो बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, वो यह है कि मनीष रंजन 5 जनवरी को मखदुमपुर गांव से पटना आया था। नीट छात्रा भी उसी दिन उसी ट्रेन से पटना पहुंची थी। बता दें कि मनीष रंजन के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज है।

उधर दूसरी तरफ FSL के आधिकारिक सूत्रों से भी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल जांच में मृतक छात्रा के अंडरगारमेंट पर जो स्पर्म मिला है, वह 18 से 21 वर्ष आयु के युवक का बताया जा रहा है। इस खुलासे के बाद SIT ने जांच तेज कर दी है। पुलिस और एसआईटी टीम अब उस युवक की तलाश में है, जो इस आयु वर्ग का हो और मृतक छात्रा का करीबी रहा हो या हॉस्टल से किसी तरह जुड़ा हो। जांच एजेंसी इस मामले में सभी संभावित कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में CM नीतीश की समृद्धि यात्रा आज, जिले को 800 करोड़ से अधिक योजनाओं की देंगे सौगात