पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे सचिवालय परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। एहतियातन सचिवालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी बीच दिल्ली में भी 5 स्कूलों को बम धमकी भरी ईमेल मिलने की जानकारी सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियां दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई हैं।
राजधानी दिल्ली के पांच स्कूलों को बृहस्पतिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए। धमकी के बाद सभी स्कूल परिसरों को तुरंत खाली कराया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया और परिसर को सुरक्षित बनाया जा रहा है। दिल्ली फायर सर्विसेज ने पुष्टि की कि धमकी निम्नलिखित स्कूलों को मिली है लोरेटो कॉन्वेंट, दिल्ली कैंट, डॉन बॉस्को, चितरंजन पार्क, आनंद निकेतन, चितरंजन पार्क,कार्मेल कॉन्वेंट, द्वारका के परिसरों को धमकी मिली है।
दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय ने छात्रों के अभिभावकों को संदेश भेजकर सुरक्षा खतरे की जानकारी दी। पुलिस और दमकल विभाग (DFS) को तुरंत सूचना दी गई। इसके बाद स्कूलों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई और एंटी सबोटाज जांच की गई। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि टीमें मौके पर मौजूद हैं और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।
लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बताया कि सुबह सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने के बाद तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की गहन जांच की। संदेश में स्कूल प्रशासन ने कहा कि परिसर पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। स्कूल ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत और जिम्मेदारी से अपनाए गए। स्कूल प्रशासन ने बताया कि आज कक्षाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
सचिवालय खाली, कई सुरक्षा एजेंसियां तैनात
बम धमकी के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा सचिवालय परिसर को खाली करा लिया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ पंजाब पुलिस, CISF, बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन जांच पूरी होने तक अलर्ट जारी रहेगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के स्कूल परिसरों में सुरक्षा जांच के लिए स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad), और डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि स्कूलों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


