Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार के निधन पर दिए गए बयान को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विवादों में घिर चुकी हैं। ममता के इस बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अजित पवार के साथ हुआ हादसा बहुत दुखद है। इससे सभी लोग दुखी हैं। NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि यह एक हादसा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन जो कुंठित मानसिकता के होंगे वे (बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ही ऐसी भाषा बोल सकते हैं।

वहीं, ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि, कल बारामती में घटी घटना बहुत दुखद थी। भारत ने एक प्रमुख नेता को खोया है। हम सभी पवार परिवार के साथ हैं। ममता बनर्जी ने जीवनभर साजिश रची है। उन्होंने बंगाल में भी एक साजिश के तहत बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया है, जब भी कोई विमानन दुर्घटना होती है, उसकी पूरी जांच होती है। इसमें जांच होगी और इसे किसी के साथ जोड़ना उचित नहीं है।

दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर दुख जताते हुए विमान हादसे की उचित जांच की मागं की थी। सार्वजनिक भाषण के दौरान ममता ने कहा था कि, इस देश में आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं।

वहीं, अपने एक अन्य बयान में उन्होंने कहा कि, दो दिन पहले मुझे पता चला था कि किसी अन्य पार्टी के व्यक्ति ने बयान दिया था कि अजित पवार भाजपा (महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन) छोड़ने को तैयार हैं, और आज यह घटना घटित हो गई। ममता ने कहा कि, उन्हें केवल सर्वोच्च न्यायल पर भरोसा है। अदालत की निगरानी में ही इसकी जांच होनी चाहिए। हमें किसी भी अन्य एजेंसी पर भरोसा नहीं, सभी (केंद्रीय) एजेंसियां ​​पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी हैं। ममता के इस बयान को लेकर एनडीए के नेता उनपर ओछी और गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- NEET छात्रा मौत मामला: हॉस्टल मालिक मनीष रंजन के आवास पर SIT की छापेमारी, छात्रा के अंडर गारमेंट्स पर मिले स्पर्म को लेकर बड़ा खुलासा