एक्टर परमीत सेठी (Parmeet Sethi) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ व्लॉग बनाते हैं, जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. अपने व्लॉग में वो पुराने किस्से भी फैंस को सुनाते नजर आते हैं. हाल ही में परमीत ने खुलासा किया है कि उन्होंने और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने एक ही स्कूल से एक्टिंग सीखी है. पहले उनका प्लान पहले बेंगलुरु में एक एक्सपोर्ट की फैक्टरी लगाने का था.

बता दें कि परमीत सेठी (Parmeet Sethi) के फैक्टरी के ऑर्डर कैंसिल हो गए थे, जिसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे. उस समय अर्चना ने उनका साथ दिया था. एक्टर का कहना था कि अर्चना की वजह से ही उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया था और रोशन तनेजा की ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर ली थी. उस क्लास में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी थे.
Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…
मैं सुनील से बैटर हूं- परमीत सेठी
एक्टर परमीत सेठी (Parmeet Sethi) ने आगे कहा- ‘मुझे लगा सुनील से तो मैं बेटर हूं, मुझे एक्टिंग आती थी. इसलिए मैंने तीन महीने की क्लास बीच में ही छोड़ दी. मैं इतना ओवरकॉन्फिडेंट था मगर आज जब मैं अपनी पुरानी सीरीज देखता हूं तो मुझे बहुत शर्म आती है.’
Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …
एक्टर ने आगे बताया कि- वो इस तरह का काम लेने से हिचकिचाते थे, जो उनके लॉन्ग टर्म गोल्स से मेल नहीं खाता था. वो अर्चना से सात साल छोटे थे और इंडस्ट्री में खुद स्टैबलिश करने की कोशिश कर रहे थे. परमीत सेठी (Parmeet Sethi) ने कहा- ‘मुझे समय लहता था कि आपका करियर तो पहले ही बन चुका है लेकिन मेरा अभी बन रहा है. अगर मैंने एक भी गलत कदम उठाया तो मैं इंडस्ट्री से बाहर हो जाऊंगा. लंबे समय से हीरो बनने की कोशिश कर रहा था.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


