देहरादून. उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में बुधवार को कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक परिवार के साथ शॉल बेचकर रोजी-रोटी कमाता है. बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे बेरहमी से पीटा. इस हमले में युवक का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है. वहीं उसके सिर पर लोहे की रॉड से भी वार किया गया है. जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक हमला अचानक नहीं बल्कि पहचान पूछने के बाद किया गया. आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने युवक और उसके परिवार से पहले पहचान पूछी. इसके बाद वे कहां रहते हैं इसके बारे में पूछा. उन लोगों को जैसे ही पता चला कि ये कश्मीर का मुस्लिम परिवार है, आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. युवक पर मुक्कों और लातों की बारिश कर दी गई. इतना ही नहीं परिवार के अन्य सदस्यों को घसीटने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें : आज से आपके कंधों पर उत्तराखण्ड के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी… सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों सौंपा नियुक्ति पत्र

पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री धामी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है. साथ ही प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की गई है.