Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में कुछ यूं बैटिंग कर रहे हैं कि या तो छक्कों की बारिश या फिर पहली ही बॉल पर आउट. चार में से 2 बार वो गोल्डन डक होकर एक शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं.

Abhishek Sharma: टी20 विश्व कप 2026 में तबाही मचाने के लिए टीम इंडिया तैयार है. अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीनों मैच उसने जीतकर ये साबित भी कर दिया है कि वो बेखौफ अंदाज में ही खेलेगा, हालांकि चौथे मुकाबले में भारत को 50 रनों से हार मिली. ये हार इसलिए मिली क्योंकि टीम इंडिया के नए रन मशीन अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. वही अभिषेक जिन्होंने सीरीज के दो मैचों में रनों की बारिश की थी. जब अभिषेक चौथे टी20 में गोल्डन डक पर आउट हुए तो उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिससे हर बल्लेबाज बचता रहा है. ये रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज के सुनहरे करियर पर एक दाग की तरह है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में कीवियों ने 215 रन बोर्ड पर लगाए थे. सभी को उम्मीद थी कि अभिषेक आएंगे और बल्ले से तबाही मचाएंगे, लेकिन यह तूफानी ओपनर चौथे मुकाबले में कुछ खास नहीं पाया. पहली ही गेंद पर वो कैच आउट हुए. गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटे अभिषेक को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया.

आखिर किस शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार बन गए अभिषेक शर्मा?

यह इस सीरीज में दूसरा मौका है जब अभिषेक पहली ही गेंद पर चलते बने. उनके नाम जो शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 1 सीरीज में 2 बार गोल्डन डक होने का है. अभिषेक ऐसे पहले भारतीय ओपनर हैं, जो एक ही सीरीज में 2 बार गोल्डन डक हुए हैं.

नंबर एक पर रोहित शर्मा का नाम

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम रोहित शर्मा है, जिनके साथ तीन दफा ऐसा हुआ है. इस लिस्ट में अब अभिषेक का नाम शामिल हो चुका है. अभिषेक के साथ दो बार ऐसा हो चुका है. इस लिस्ट में कुल 11 ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 2-2 बार इस अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बने हैं. इनमें विराट कोहली समेत केएल राहुल, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है.

2025 में लगाए थे 108 छक्के, अब दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

ये वही अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 2025 में छक्कों की बारिश की थी और 108 छक्के लगाए थे. फिर 2026 का दमदार आगाज किया. इस साल के 4 मैचों में वो 50.66 की औसत से कुल 152 रन बना चुके हैं, जिनमें 13 छक्के और 12 चौके शामिल हैं. अभिषेक ने यह चारों मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की इसी टी20 सीरीज में खेले हैं. दो मैचों में अभिषेक पहली ही गेंद पर आउट हुए, जबकि 2 मैचों में चौके-छक्कों की बारिश की. वो 35 गेंदों पर 84 जबकि 20 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेल चुके हैं. अब आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को होना है, जिसमें एक बार फिर यह खिलाड़ी मैदान पर उतरेगा.

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल्डन डक होने वाले खिलाड़ी

5- रोहित शर्मा
3- संजू सैमसन
3- तिलक वर्मा
3- श्रेयस अय्यर
3- वाशिंगटन सुंदर
2- अभिषेक शर्मा
2- अर्शदीप सिंह
2- जसप्रीत बुमराह
2- रविंद्र जड़ेजा
2- दिनेश कार्तिक
2- विराट कोहली
2- कुलदीप यादव
2- ऋषभ पंत
2- केएल राहुल
2- रवि बिश्नोई
2- सूर्यकुमार यादव