कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार में कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने आज गुरुवार (29 जनवरी) को बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में मौजूद रहें और लोगों की समस्या को सुना। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कई लोग हमारे सहयोग कार्यक्रम में आए। हमने उनकी शिकायत को सुना और उसके निदान करने का प्रयास किया है।
उन्होंने आगे कहा कि, जहां तक हो सकेगा बिहार की सरकार सभी लोगों को साथ लेकर राज्य का विकास करना चाहती है। इसी लिए लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है।
वही, यूजीसी बिल को लेकर देश में हो रहे विरोध और सवर्ण समाज के लोगों द्वारा इस बिल के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किए जाने के मामले पर राम कृपाल यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ काम करती है और उसी के राह पर यह काम किया जा रहा है। (मंत्री राम कृपाल का यह बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी के नए नियमों पर लगाई गई रोक से पहले का है)
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज यूजीसी के नए नियमों पर सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच में मामले की सुनवाई करते हुए यूजीसी के नए नियमों को अस्पष्ट बताते हुए इसके दुरुपयोग होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। हालांकि चीफ जस्टिस ने आदेश देते हुए कहा कि, 2012 के नियम फिर से लागू होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


