शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शाहजहानाबाद में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। मासूम का शव देख उसकी मां सन्न रह गई।

यह भी पढ़ें: धर्मनगरी में मंदिर पर चला बुलडोजर: ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर के हिस्सों को ढहाया, हाईकोर्ट के ‘स्टे’ के बाद कार्रवाई रुकी

दरअसल, कारण सिंह जाटव PNB कॉलोनी ईदगाह हिल्स में परिवार के साथ रहते हैं। जहां वह अपनी पत्नी के अलावा पांच साल के बेटे और छोटी बेटी प्रनिसा के साथ रहते थे। बुधवार शाम को बच्ची खेलते हुए बाथरूम में चली गई थी। जहां अचानक पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ, उसकी मां किचन में खाना बना रही थी। 

यह भी पढ़ें: अब रिटायर कर्मचारियों को नहीं मिलेंगे चांदी के सिक्के, रेलवे की 20 साल पुरानी परंपरा खत्म, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

10 मिनट बाद बाथरूम ने बेटी को बाल्टी में डूबा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची का चेहरा नीला हो चुका था। वह फौरन उसे लेकर अस्पताल गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m