चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने आप सरकार की मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल भ्रामक और प्रचार आधारित है। केजरीवाल-मान सरकार जनता को ₹10 लाख के सेहत कवरेज का झूठा सपना दिखा रही है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है।
चुघ ने कहा कि योजना में 10 लाख के बीमा का दावा खोखला है। वास्तविकता यह है कि इसमें केवल 1 लाख का ही वास्तविक बीमा है, जबकि शेष 9 लाख सरकार के भरोसे छोड़ दिए गए हैं। पहले से कर्ज में डूबी पंजाब सरकार यह अतिरिक्त राशि कहां से देगी। गंभीर बीमारियों के इलाज पर इतनी कम पैकेज कैपिंग तय की है कि मरीजों के लिए पूरा इलाज कराना असंभव है।

हार्ट-ब्रेन सर्जरी और घुटना प्रत्यारोपण जैसी जटिल चिकित्सा के लिए तय दरें इतनी कम हैं कि भरोसेमंद अस्पताल योजना से दूरी बनाए हुए हैं। गरीब और मध्यम वर्ग को या तो अधूरा इलाज मिलेगा या भारी रकम अपनी जेब से चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना में इलाज की वास्तविक लागत के अनुरूप व्यावहारिक दरें तय की गई हैं। पूरी तरह पूर्व बीमित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है।
- ये रोड है या सुरंग? GDA ऑफिस के सामने धंसी सड़क, हुआ 4 फीट का गड्ढा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
- विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, SCB मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर 2.63 लाख कैश के साथ पकड़े गए
- अतिक्रमण हटाने गई टीम खाली हाथ लौटी, ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश, अब कलेक्ट्रेट घेराव करने की तैयारी
- बिहार में आपात सेवाओं को मिलेगा नया इंफ्रास्ट्रक्चर, ERSS-112 और पुलिस डाटा सेंटर के भवन को मिली मंजूरी
- सीएम धामी ने किया Lab on Wheels का फ्लैग ऑफ, Learning by Doing के लिए उपलब्ध होगा बेहतर प्लेटफॉर्म

