कुंदन कुमार, पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी के नए नियमों पर लगाई गई रोक पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सम्राट चौधरी ने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, कोर्ट का जो फैसला है, वो सर्वमान्य है आदेश है। सरकार उस आदेश पर कार्रवाई करेगी।
वही राजद सुप्रीमो लालू यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में न्यायालय में उपस्थित होने को लेकर के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, न्यायालय इस मामले को लेकर अपना काम कर रही है। वही, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि, वो सभी मामले पर राजनीति करती हैं। स्वर्गीय अजित पवार के परिवार को लोग जो चाहेंगे वही सरकार करेगी। ममता बनर्जी का इस मामले पर राजनीति करना उचित नहीं है।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा UGC इक्विटी रेगुलेशन पर रोक लगाने पर कहा कि, देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी को धन्यवाद देता हूं। कोर्ट ने जो फैसला लिया है, उसके लिए उन्हें धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कभी भी भेदभाव नहीं किया है। EWS को आरक्षण भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही दिया था। हम जैसे लोग तो भारतवंशियों के लिए ही जीते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर सुनवाई करते हुए आज बड़ा आदेश दिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच में मामले की सुनवाई करते हुए यूजीसी के नए नियमों को अस्पष्ट बताते हुए इसके दुरुपयोग होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। हालांकि चीफ जस्टिस ने आदेश देते हुए कहा कि, 2012 के नियम फिर से लागू होंगे।
ये भी पढ़ें- राजद को लगा बड़ा झटका: सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए पूर्व MLC अनुज कुमार सिंह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


