मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में कुल 32 में से 30 प्रस्ताव पास हो गए. इस बैठक में योगी सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा उपहार दिया है. प्रदेश में अब शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह ही कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. शासन के इस निर्णय से 11.92 लाख से ज्यादा शिक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल के इस फैसले को आयुष्मान व्यवस्था के माध्यम से लागू किया जाएगा. इस निर्णय से शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया सभी लाभांवित होंगे. इस फैसले के क्रियान्वयन में 358.61 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इसे भी पढ़ें : पैसे नहीं तो आप अपात्र हैं! गरीबों को छत देने नाम पर वसूली का खेल, वार्ड सभासद और डूडा कर्मचारी की कमाई का जरिया बनी पीएम आवास योजना

इसके अलावा आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. पीड़ितों को सरकारी आवास और भूमि का पट्टा दिया जाएगा. 136 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा और उनके आवास का भी पट्टा होगा और मुख्यमंत्री आवास के तहत आवास दिया जाएगा जितनी खेती की जरूरत होगी वैसे ही उनका खेती के लिए भी पट्टा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : डिप्टी कमिश्नर की पोल खुली! शासन या कर आयुक्त कार्यालय को नहीं मिला इस्तीफा, इधर बड़े भाई ने कहा- समर्थन में नहीं, डर से दिया है त्यागपत्र

  • बैठक में शहरी पुनर्विकास नीति 2026 को मंजूरी
  • नक्शा पास करने की प्रक्रिया होगी सरल.
  • विकास शुल्क के संशोधित प्राइस किए जाएंगे लागू
  • बरेली में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना
  • मुरादाबाद में भी नक्षत्रशाला और विज्ञान पार्क की स्थापना