Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल महिला के पति ने अपनी ही सगी साली के साथ दूसरी शादी कर ली थी, जिससे आहत होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है।

पूरा मामला रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का बताया जा रहा है। दरअसल मृतका के पति ने अपनी ही पत्नी की बहन के साथ शादी कर ली थी, जिसे लेकर वह तनाव में रहती थी। इस बात को लेकर दोनों में काफी समय से विवाद भी चल रहा था। मृतका इस रिश्ते में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी। अंत में उसने खौफनाक कदम उठाते हुए खुद और मासूम बच्ची को जहरीला पदार्थ खिला दिया।

जहर का सेवन करने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। उधर दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई। महिला और मासूम बच्ची की मौत को लेकर इलाके में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति और ससुराल वालों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट द्वारा UGC के नए नियमों पर रोक लगाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, गिरिराज सिंह ने PM मोदी और अमित शाह का किया धन्यवाद