मुजफ्फरपुर। पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए समस्तीपुर जिले के तीन वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी हत्या, लूट और चोरी जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से पुलिस को तलाश थे। गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड के पास विशेष जांच अभियान के दौरान की गई।

वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

जानकारी के अनुसार, पुलिस इमली चट्टी बस स्टैंड के पास वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया। कार सवार युवकों की घबराहट ने पुलिस का संदेह बढ़ा, जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई।

कार से चोरी के औजार और पीतल के बर्तन बरामद

तलाशी के दौरान कार से बड़ी मात्रा में पीतल के बर्तन, बर्तन काटने वाले कटर और अन्य औजार बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी शहर में किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने या चोरी का माल ठिकाने लगाने की फिराक में थे।

रोड रेज हत्या के मुख्य आरोपी निकले इमरान और दानिश

सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद ओएस के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इमरान और दानिश ताजपुर थाना क्षेत्र में हुई रोड रेज हत्या के मुख्य आरोपी हैं।

चोरी के बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद

पुलिस बरामद पीतल के बर्तनों के स्रोत की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह मंदिरों या बड़े घरों को निशाना बनाकर कीमती बर्तनों की चोरी करता था। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में एक बड़े चोरी गिरोह का खुलासा होगा।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस उनके अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।