Rajasthan News: जोधपुर में राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार, 29 जनवरी को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस ने साध्वी को इंजेक्शन लगाने वाले कंपाउंडर को हिरासत में लिया है। उनके पास से इंजेक्शन की खाली शीशी और अन्य मेडिकल सामग्री भी जब्त कर ली गई है। इसके साथ ही आश्रम को सील कर दिया गया है और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।

साध्वी के पिता वीरम नाथ ने बताया कि उन्हें कुछ समय से खांसी-जुकाम की शिकायत थी। इसी कारण कंपाउंडर को बुलाया गया था। कंपाउंडर ने DEXONA इंजेक्शन दिया, जिसके केवल पांच मिनट बाद ही साध्वी का निधन हो गया। साथ ही पिता ने यह भीआरोप लगाया है कि मृत्यु के कुछ घंटे बाद साध्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट और कथित सुसाइड नोट भी सामने आए। हालांकि, उनके पिता ने यह भी कहा ये संदेश साध्वी के कहने पर उनके साथी गुरु महाराज ने उनके मोबाइल से पोस्ट किए थे।
चिकित्सक बताते हैं कि DEXONA सामान्य परिस्थितियों में अचानक मौत का कारण नहीं बनता। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इंजेक्शन में कोई अन्य तत्व तो नहीं था या साध्वी को किसी गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि साध्वी की मौत दुर्घटना थी या किसी संदिग्ध परिस्थिति में हुई।
पढ़ें ये खबरें
- आज हुए चुनाव तो भी BJP अपने दम पर बना लेगी सरकार, देखें- किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान
- मुख्यमंत्री ने की ऊर्जा विभाग के कामकाज की उच्च स्तरीय समीक्षा, साय ने कहा – भविष्य की जरूरत के अनुरूप हो विद्युत सुविधाओं का विस्तार
- धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व डिप्टी कलेक्टर टोप्पो गिरफ्तार
- किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं! सीएम धामी ने की योजनाओं की समीक्षा, व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश
- मुजफ्फरपुर में इंटर परीक्षा 2026 की तैयारियां पूरी, 2 से 13 फरवरी तक 81 केंद्रों पर होगी परीक्षा


