Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्णी बैठक समाप्त हो चुकी है। बिहार बजट से पहले नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार के छात्रों को मिलने वाले छात्रवृत्ति को लेकर लिया गया है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 से इस योजना को प्रभावी बनाने और छात्रवृत्ति की दरों को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट बैठक में लिए गए ये निर्णय

कैबिनेट बैठक में वर्ग 1 से x तक सरकारी विद्यालयों स्थाई मान्यता प्राप्त एवं स्थापना प्रस्वीकृत विद्यालयों में अध्यनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति दोगुनी की गई 27 लाख छात्राओं को होगा लाभ 519.64 करोड रुपए की स्वीकृति। वर्ग 1 से 4 तक के लिए छात्रवृत्ति 600 से बढ़कर ₹1200 वर्ग 5 से 6 तक के लिए छात्रवृत्ति 1200 से बढ़कर ₹2400 और कक्षा 7 से लेकर 10 तक के लिए छात्रवृत्ति 1800 से बढ़कर ₹3600 किया गया वहीं छात्रावास में रहने वाले वर्ग एक से x तक छात्रावासी के लिए ₹3000 से बढ़कर₹6000 वार्षिक राशि की गई।

भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर बक्सर जिले के डुमरांव में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 14 करोड़ 52 लाख 15000 रुपए की राशि को बढ़ाकर 87 करोड़ 81 लाख 43400 की स्वीकृति। नवगठित उच्च शिक्षा विभाग में सात निश्चय 3 के अंतर्गत कार्यों के निष्पादित करने के लिए 161 विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति।

वित्तीय वर्ष 2026 -27 में 17000 पदों पर भारतीय सेना के सेवानिवृत सैनिक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सेवा निवृत अर्ध सैनिक बलों को सैप बल के रूप में अनुबंध पर रखने की स्वीकृति। पटना जू में टॉय ट्रेन के संचालन के लिए 5 करोड़ 81 लाख 73 हजार रुपए की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना के तहत₹1000 की राशि को बढ़ाकर ₹2000 किया गया। इसके लिए 19 करोड़ 56 लख रुपए राशि की स्वीकृत। 1 जनवरी 2026 से होगा भुगतान।

नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में कुल 32 एजेंडें पारित किए गए, जिनमें बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभुकों को अब 2 लाख की जगह मिलेंगे 4 लाख रुपए