रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में जेल में बंद एक कैदी अपनी प्रेमिका के साथ मुलाकात कक्ष में इतराते हुए वीडियो बनवाता नजर आ रहा है।


दरअसल, कैदी के जन्मदिन के मौके पर उसकी प्रेमिका उससे मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची थी। जेल में मुलाकात के दौरान युवती ने यह वीडियो बनाया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल वीडियो में युवती कहती दिख रही है, “आज मेरी जान का जन्मदिन है और मैं उससे मिलने के लिए सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होता है वो आज मेरे पास नहीं है। उसके जन्मदिन के मौके पर भी मैं उसके पास नहीं हूं पर मिलने के लिए आई हूं। उसका रिएक्शन देखती हूं कैसा है।” इस वीडियो में खुदा गवाह फिल्म का गाना ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ गाने एडिट करके लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि जेल के मुलाकात कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती मोबाइल लेकर अंदर कैसे पहुंची, यह बड़ा सवाल बन गया है। क्या प्रवेश के समय जांच में लापरवाही हुई या फिर निगरानी प्रणाली में चूक रही ? हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से कैदियों का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी जेल के भीतर कसरत करते कैदी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है।
फिलहाल इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया गया है।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


