सीएम धामी ने गुरुवार को सचिवालय में कृषि, पशुपालन, पर्यटन और उद्योग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक और प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
हर विभाग यह सुनिश्चित करे कि योजनाओं की संपूर्ण, स्पष्ट और व्यावहारिक जानकारी सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे और उन्हें इसका पूर्ण रूप से, पारदर्शी और समयबद्ध लाभ मिले. उच्च स्तरीय बैठकों के कार्यवृत्त निर्धारित समयसीमा के भीतर उन्नति पोर्टल पर अपलोड किए जाएं, ताकि प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके.
इसे भी पढ़ें : यहां दूसरे राज्य का नागरिक सुरक्षित नहीं? उत्तराखंड में कश्मीरी युवक पर जानलेवा हमला, रॉड से किया गया वार, हाथ फ्रैक्चर
अतिसघन बागवानी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए. किसानों से संबंधित भुगतान समय पर किए जाएं और राज्य में कीवी उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए. अधिकारियों को शहद के ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन और भी निर्देशित किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


