Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को काफी हंगामेदार रहा। हुक्का बार, सड़कों की हालत, पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी कटान और जयपुर में लेपर्ड मूवमेंट जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

हुक्का बार पर विवाद, सदन में हंगामा

हुक्का बार को लेकर हुई चर्चा उस समय गरमा गई जब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस शासन पर तंज कसते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनके बयान के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हालात को संभालने के लिए स्पीकर वासुदेव देवनानी को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार किसी भी दल की हो, हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सड़कों पर दीया कुमारी का पलटवार

सड़कों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब आंकड़ों के साथ दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में करीब 13 हजार किलोमीटर सड़कें बनाईं, जबकि मौजूदा सरकार ने दो साल में ही 16,864 किलोमीटर सड़कें तैयार कर दी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार सभी विधायकों की अनुशंसा के आधार पर समान रूप से काम कर रही है।

खेजड़ी कटान पर रविंद्र भाटी की चेतावनी

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी के बड़े पैमाने पर कटान का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि अब तक लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं और आगे भी कटान की आशंका है। भाटी ने खेजड़ी संरक्षण के लिए विशेष कानून की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर पलायन जैसी समस्याएं और बढ़ेंगी।

जयपुर में लेपर्ड मूवमेंट, जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन

जयपुर के आबादी क्षेत्रों में लेपर्ड की बढ़ती मौजूदगी पर विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार से जवाब मांगा। इस पर वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि अगले एक महीने में 1926 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा। साथ ही महाराष्ट्र मॉडल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने का भी आश्वासन दिया गया, ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके।

पढ़ें ये खबरें