वाराणसी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रों के दो गुट में मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि रुइया छात्रावास के गेट पर मारपीट और पथराव की घटना हुई है. इस मामले को लेकर चीफ प्रॉक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक निष्कासित छात्रों के गुट ने रुइया छात्रावास के गेट पर एक छात्र के साथ मारपीट की. जिसमें छात्र घायल हो गया है. उसे गंभीर हालत में जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के लिए रेफर किया गया है. मौके पर तीन थानों की फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई गई है. स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.
इसे भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल बैठक : शिक्षकों को बड़ी सौगात, राज्य कर्मचारियों की तरह मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
इस घटना के बाद से स्थानीय पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है. रुइया छात्रावास के गेट के पास लगभग 60 की संख्या में छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक छात्र बाइक से वहां से गुजर रहा था, जिससे वहां खड़े छात्रों की बहस हो गई. यह बहस मारपीट में बदल गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


