रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ इकाई में बड़ा संगठनात्मक बदलाव हुआ है। पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू को केंद्रीय नेतृत्व ने उनके पद से हटाते हुए OBC विंग के अध्यक्ष की कमान सौंपी है। आगामी चुनावों की रणनीति और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पिछले तीन महीनों से उत्तम जायसवाल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस दौरान उन्होंने संगठन को सक्रिय करने, कार्यकर्ताओं से संवाद बढ़ाने और जिलों में संगठन विस्तार को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई है। अब चर्चा है कि उत्तम जायसवाल को ही पार्टी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की पूरी जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक पार्टी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।