रामकुमार यादव, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांधी नगर थाना क्षेत्र के नमनाकला निवासी एवं सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उनके निवास पर लंबे समय से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।


जानकारी के अनुसार, इस मामले में प्रार्थी रोशन तिवारी ने गांधी नगर थाना में शिकायत की थी। आरोप है कि ओमेगा टोप्पो ने हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने की कोशिश की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNSS की धारा 270, 299 तथा छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस मामले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 25.01.2026 को रिपोर्ट प्राप्त हुई कि गांधी नगर क्षेत्र के निवासी द्वारा लोगों को धर्मांतरण के संबंध में प्रोत्साहित किया जा रहा था। इस संबंध में थाना गांधी नगर में अपराध की कायमी की गई थी। उक्त प्रकरण में जो आरोपी है, उसको गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


