सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में गाजर का हलवा लोगों के लिए जानलेवा बन गया। हलवा खाने से 10 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की है।
दरअसल, पीड़ितों ने बुधवार शाम बीकानेर मिठाई की दुकान से गाजर का हलवा लिया है। जिसे खाते ही 10 से ज्यादा लोग अचानक बीमार पड़ गए। जिनमें से 6 को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में जाया गया है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन की तरफ से तहसीलदार सृष्टि डेहरिया,खाद्य अधिकारी नागेश्वर श्रीवास, नायब तहसीलदार भूरिया, फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज घागरे, मिश्रा सहित दलबल ने दुकान पहुंचकर सभी मिष्ठान के सैंपल एकत्रित किए।
प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग की बात कही जा रही है। वहीं पीड़ितों के बयान दर्ज करने के दौरान दुकान पर सील बंद कार्यवाही की गई। तहसीलदार सृष्टि डेहरिया ने बताया कि सैंपल की जांच के बाद ही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल दुकान को सील कर दी गई है, साथ ही इनके गोदाम की भी जांच की जा रही है। यदि वहां भी गड़बड़ी मिलती है तो उसे भी सील किया जाएगा।
मरीजों के नाम
आरती पति शुभम नामदेव
शाश्वत जैन
प्रिंस साहू
हिमांशु साहू
शिवाय नामदेव
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


