पायलट के संगठन एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ALPA इंडिया) ने बारामती विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुवार को लोगों से अपील की दुर्घटना के बारे में अफवाहें फैलाने या बेतुके विमर्श गढ़ने से बचें. बारामती हवाई पट्टी के पास बुधवार सुबह हुई लेयरजेट 45 विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दो पायलट और दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी. एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएलपीए इंडिया) ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमारा दृढ़ विश्वास है कि दोनों पायलट ने पेशेवर नैतिकता के उच्चतम मानकों का पालन किया होगा और अपनी अंतिम सांस तक विमान और उसमें सवार लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया होगा.

ALPA इंडिया सभी से अपील करता है कि वे वेरिफाइड फैक्ट्स और सही जांच के बिना अटकलें, अफवाहें या कहानियां बनाने से बचें. हमें भरोसा है कि DGCA और AAIB पूरी, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करेंगे और सही समय पर अपनी रिपोर्ट देंगे. ALPA इंडिया निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रोफेशनल जांच के लिए DGCA और AAIB की किसी भी मदद के लिए उपलब्ध हैं.

सभी से आग्रह किया गया कि वे सत्यापित तथ्यों और उचित जांच के बिना अटकलों, अफवाहों या बेतुके विमर्श गढ़ने से बचें. संगठन ने कहा गया, हमें विश्वास है कि डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) और एएआईबी (वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो) एक गहन, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करेंगे और उचित समय में अपने निष्कर्षों के साथ सामने आएंगे.

ALPA इंडिया ने दुख और पीड़ा जताते हुए कहा कि हम कैप्टन सुमित कपूर, फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक, केबिन क्रू सुश्री पिमकी माली, और सिक्योरिटी स्टाफ विधि जाधव के निधन पर दुख जताते हैं, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. एविएशन इंडस्ट्री ने अपने समर्पित प्रोफेशनल्स को खो दिया है, और उनका अचानक जाना उनके परिवारों और देश के लिए एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती.

संघ ने कहा कि हम पायलट और क्रू मेंबर के परिवारों के संपर्क में हैं और इस मुश्किल समय में उन्हें किसी भी मदद के लिए पूरी मदद के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं दे रहे हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को इस बड़े नुकसान को सहने की ताकत, हिम्मत और धैर्य मिले. हमें पूरा विश्वास है कि दोनों पायलटों ने प्रोफेशनलिज्म के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड अपनाए होंगे और अपनी आखिरी सांस तक, एयरक्राफ्ट और उसमें सवार लोगों की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश की होगी.

ALPA इंडिया ने कहा कि हम महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार के परिवार के प्रति भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. पूरा देश उनके दुख में शामिल है और इस गहरे नुकसान पर दुख जता रहा है. इस गहरे दुख की घड़ी में हमारी दुआएं परिवार के साथ हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m