30 January History : भारत और विदेश के इतिहास में आज यानी 30 जनवरी की तारीख काफी अहम घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  देश का पहला विमान हाइजैक हुआ था. प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद का जन्म हुआ था. इसके अलावा आज की तारीख पर कई घटनाएं हुईं, जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं. 

1530 – मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह का निधन.

1649 – इंग्लैंड के सम्राट ‘चार्ल्स प्रथम’ का सिर कलम किया गया.

1790 – पहली लाइफबोट को टायन नदी में उतारा गया.

1889 – प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद का जन्म.

1903 – लॉर्ड कर्जन ने कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) के मेटकॉफ हॉल में ‘इंपीरियल लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया.

1910 – भारतीय राजनेता, वकील और पूर्व रक्षा मंत्री चिदंबरम सुब्रमण्यम का जन्म.

1911 – ‘कैनेडियन नेवल सर्विस’ का नाम बदलकर ‘रॉयल कैनेडियन नेवी’ किया गया.

1913 – प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का जन्म.

1933 – एडॉल्फ हिटलर ने जर्मनी के चांसलर के तौर पर शपथ ली.

1948 – नाथू राम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की.

1949 – रात्रि एयर मेल सेवा की शुरुआत हुई.

1957: UNO ने साउथ अफ्रीका को नस्लभेद नीति पर फिर से विचार करने के निर्देश दिए.

1964 – दक्षिण वियतनाम में सेना ने रक्तविहीन तख्तापलट के जरिये सत्ता पर कब्जा किया.

1968 – हिन्दी के महान पत्रकार एवं साहित्यकार माखन लाल चतुर्वेदी का निधन.

1971 – इंडियन एयरलाइंस के ‘फोकर फ्रेंडशिप विमान’ हाईजैक कर लिया गया.

1972 – पाकिस्तान ने ‘राष्ट्रमंडल’ से अपना नाम वापस लिया.

1989 – अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में अपना दूतावास बंद किया.

1991 – इराकी सेना ने सउदी अरब की सीमा के नजदीक एक शहर पर कब्जा किया. इस हमले में 12 अमेरिकी सैनिक मारे गए.

1997: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निधन के 49 साल बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन संगम के तट पर किया गया.

2007 – टाटा ने एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर से अधिक में खरीदा.

2008 – चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित स्टॉम्प पेपर घोटाले के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल कारावास की सजा सुनाई.

2016 – नाइजीरिया में मैदुगुरी के दालोरी गांव के पास बोको हराम के हमले में 65 लोग मारे गये तथा 136 घायल हुए.