सोहराब आलम/ मोतिहारी। जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गांव में पुलिस ने नकली घरेलू उत्पाद बनाने और बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस को नकली शहद, फॉर्च्यून रिफाइंड तेल और सरसों तेल के पैकेट, विभिन्न नामी कंपनियों के फर्जी स्टीकर, फॉर्च्यून ब्रांड के लेबल, बड़ी संख्या में खाली बोतलें तथा तेल जैसे तरल पदार्थ से भरे कई ड्रम मिले। बरामद सामग्री से संकेत मिलता है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से संगठित तरीके से संचालित हो रहा था।

पुलिस के अनुसार, यह धंधा विनोद सिंह की किराये की दुकान में चल रहा था। मौके से पैकिंग मशीनरी और तैयार नकली उत्पाद मिलने के बाद दुकान को सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नकली तेल और शहद को नामी ब्रांड के पैकेट में भरकर स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा था, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से गंभीर खिलवाड़ हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि नकली सामान किन-किन दुकानों तक पहुंचाया गया। कार्रवाई के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप है।