Bilaspur News Update : बिलासपुर। जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन योजना के अंतगर्त आग जैसी संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बाबला रिफ्लर फ्यूल स्टेशन सरकंडा में लेवल 3 ऑफ साइट अग्नि मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।

Bilaspur News Update

प्रशिक्षण 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से निर्धारित स्थान पर होगा। प्रशिक्षण में जिला प्रशासन के सभी विभागों से सहभागिता की अपील की गई है। कोई भी व्यक्ति इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रक्रिया का अवलोकन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सिम्स में रैगिंग रोकने उठाए गए ठोस कदम

बिलासपुर। नेशनल मेडिकल काउंसलिंग द्वारा एंटी-रैगिंग जागरूकता एवं संवेदनशीलता वेबिनार में देशभर के लगभग 600 मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों ने भाग लिया। मेडिकल परिसरों में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, कानूनों एवं नियमों की जानकारी तथा छात्रों के लिए सुरक्षा, सम्मान और सहयोगात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाना है। सिम्स में भी वेबिनार किया गया है। जिसमें स्टूडेंटस और प्रबंधन के अधिकारी शामिल रहे।

एनएमसी को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के एमबीबीएस छात्रों से रैगिंग से संबंधित शिकायते मिल रही है। इनमें अधिकांश घटनाएं छात्रावास एवं कैंपस से जुड़ी हैं, जिनमें शारीरिक हिंसा, मौखिक दुव्र्व्यवहार, धमकी, जबरन वसूली तथा गंभीर मानसिक उत्पीड़न शामिल है। कुछ मामलों में यह उत्पीड़न छात्रों के लिए अत्यधिक मानसिक तनाव और आत्महत्या जैसे दुखद परिणामों का कारण भी बनती है। एनएमसी द्वारा लागू एंटी रैगिंग रेगुलेशंस 2021 के अनुसार यूजीसी नियमों के अनुरूप हैं, रैगिंग को लेकर कड़े प्रावधान लागू किया गया है, निलंबन, निष्कासन, प्रवेश निरस्तीकरण तथा आपराधिक कार्रवाई तक शामिल है। वेबिनार में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा रैगिंग की रोकथाम के लिए उठाए गए ठोस एवं प्रभावी संस्थागत कदमों की जानकारी साझा की गई। नवप्रवेशित छात्रों के लिए मेंटॉर-मेंट्री कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिससे छात्रों को प्रारंभिक समय से ही फैकल्टी एवं वरिष्ठों का मार्गदर्शन एवं भावनात्मक सहयोग मिल रहा है। सूचना के लिए संस्थान द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9425502353 जारी किया गया है, वेबीनार में डीन डॉ. रमणेश मूर्ति सहित, डॉ. आरती पांडे, डॉ. समीर पैकरा, डॉ. संगीता रमन जोगी, डॉ. शिक्षा जांगड़े, डॉ. रेखा बरापतरे, डॉ. सागरिका प्रधान, डॉ. चंद्रहास ध्रुव, डॉ. राजकुमार मरकाम, डॉ. विनोद टंडन, डॉ. नागेंद्र साहू एवं डॉ. केशव कश्यप उपस्थित रहे।

मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर कांग्रेस का चक्काजाम आज

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री के निर्देशानुसार 30 जनवरी को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत धरना व प्रदेश में धान खरीदी को लेकर हो रहे विसंगतियां के विरोध में सांकेतिक चक्का जाम समस्त ब्लॉकों में रखा गया है। 30 जनवरी को जिले के सभी ब्लॉकों में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें उक्त ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

साथ ही साथ प्रदेश में धान खरीदी को लेकर किसानों को हो रहे अनेक प्रकार की समस्याओं व धान खरीदी के तिथि को बढ़ाने के लिए सांकेतिक चक्का जाम का भी आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी हेतु पूर्व में ही सभी ब्लॉकों में समन्वयको की नियुक्ति की गई है। समन्वय समिति के सदस्य विजय केशरवानी ने बताया कि मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत 30 जनवरी को सांकेतिक चक्का जाम किया जाएगा। 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच कलेक्टर कार्यालय के सामने “जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन जिसमें मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने की माँग की जाएगी।

दो पक्षों के बीच मारपीट युवक पर चाकू से हमला

बिलासपुर। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसी दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सरकण्डा पुलिस के अनुसार, इमलीभाठा अटल आवास निवासी दुर्गा सिदार पिता राजकुमार सिदार ने रिपोर्ट लिखाई। 28 जनवरी को दोपहर 3.20 बजे सुनीता सिदार, कैलास वंशकार उनकी मां गनेशी सिदार को यहां शोर क्यो मचा रही हो कहकर गाली गलौज हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। उसके बाद दुर्गा सिदार को अपनी मां का पक्ष लेती है कहकर मारपीट की।

दिलहरण सिदार ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ की कलाई में चोट आई है। दूसरे पक्ष से दिलहरण सिदार ने रिपोर्ट लिखाई। उनकी बहन सुनीता सिदार को उनके घर के पास अमित सिदार, गिरजा सिदार, राधिका सिदार, कार्तिक सिदार ने गाली गलौज कर मारपीट की गई है। पुलिस ने दुर्गा सिदार की रिपोर्ट पर सुनीता सिदार, कैलास वंशकार, दिलहरण सिदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 व दिलहरण सिदार के रिपोर्ट पर अमित सिदार, गिरजा सिदार, राधिका सिदार, कार्तिक सिदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।