कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। जिले से जुड़ी एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा चौक के पास नहर में कार गिरने से बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (JE) समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। हादसा 29 तारीख की मध्य रात्रि का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे वाहन नहर पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे पानी में जा गिरा। घटना देर रात होने के कारण आसपास के लोगों को इसकी भनक नहीं लग सकी। कार पानी में डूब गई और अंदर फंसे दोनों व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके। आशंका है कि दरवाजा नहीं खुल पाने के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह देवरिया थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। वाहन (नंबर BR01EX7291) के अंदर दो शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान शनि कुमार (JE, बिजली विभाग) और अफजल के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।