Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर अभी बरकरार है। हालिया बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार सुबह राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। बीते 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, हालांकि कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा और शीतलहर दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
घना कोहरा और ठंड का असर जारी
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल सर्दी और कोहरे का दौर जारी रहेगा। बीते दिन राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रह सकता है। हल्के से मध्यम कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर में 9.2, भीलवाड़ा में 8.2, अलवर में 5.2, जयपुर में 8.5, पिलानी में 6.0, सीकर में 6.0, कोटा में 10.0, चित्तौड़गढ़ में 8.6, बाड़मेर में 10.2, जैसलमेर में 8.9, जोधपुर में 10.3 और माउंट आबू में 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बीकानेर में 9.6, चूरू में 7.0, श्रीगंगानगर में 7.3, अंता-बारां में 9.8, डूंगरपुर में 13.4, जालौर में 7.5, सिरोही में 4.7, फतेहपुर (सीकर) में 4.4, करौली में 8.6, दौसा में 6.3 और झुंझुनूं में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 1 और 2 फरवरी को भी उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के इन संभागों में हल्की बारिश या मावठ का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- Gold Silver Price Surge: सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, 30 दिन में सोना 24% चढ़ा, चांदी 62% मजबूत; जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स
- सुहागरात पर पति ने पत्नी से कर दी ये डिमांड, पहली रात में ही…
- पटना के प्रमुख स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनें बंद, यात्रियों को महंगा पानी खरीदने को मजबूर
- पटना में पांच इंच जमीन के लिए खूनी खेल: चाची की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से चचेरा भाई और पड़ोसी भी घायल
- पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पूर्व CM बघेल ने उठाए सवाल, कहा- 2 महीने के लिए ही क्यों लागू किया गया ?

