CG Crime News : कवर्धा : जिले में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर प्राणघातक हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हमलवार ने महिला ने गंगोत्री योगी के हंसिया से ताबड़तोड़ हमला किया. सिर, चेहरे, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं हैं. घायल महिला को एक निजी अस्पताला लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हमले का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. (Ex-Mahila Congress District Chief Attacked)

इसे भी पढ़ें : CG News : जिला अस्पताल में आदिवासी युवती की मौत, डायलिसिस के दौरान मशीन बंद करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, घटना  पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव के 27 जनवरी की शाम की है. गंगोत्री योगी पारिवारिक कार्यक्रम में अपने बड़े भाई नेम नाथ योगी के घर गई हुई थीं. इसी दौरान किसी बात को लेकर नेम नाथ योगी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. झगड़ा बढ़ता देख गंगोत्री योगी ने भाई और भाभी के बीच विवाद शांत कराने का प्रयास किया. इससे आरोपी नेम नाथ योगी आगबबूला हो गया और पास में रखे हंसिया से गंगोत्री योगी पर अचानक हमला कर दिया. ज्यादा खून बहने के कारण महिला  बेहोश होकर गिर पड़ीं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने तत्काल घायल गंगोत्री योगी को अस्पताल पहुंचाया.

अगले दिन परिजनों की शिकायत पर पिपरिया थाना में आरोपी नेम नाथ योगी के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

पिपरिया थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि महिला पर हंसिया से हमला किए जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.